पटना, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह बिहार विधानसभा का बजट सत्र करीब 19 दिनों का होगा। हालांकि यह बजट सत्र अपेक्षाकृत छोटा होगा, लेकिन सरकार की ओर से कई अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में पेश किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि आमतौर पर बजट सत्र मार्च तक चलता रहा है, लेकिन इस बार इसे फरवरी में ही समाप्त किया जाएगा। नई सरकार के गठन के बाद यह एनडीए सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा। बिहार चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सदन में पेश करेगी। बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास योजनाओं, नई घोषणाओं और पुरानी योजनाओं की समीक्षा और चर्चा होगी। इस बार बजट सत्र अपेक्षाकृत छोटा रहेगा, लेकिन सरकार की ओर से कई अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में लाए जा सकते हैं। बहरहाल नई सरकार का पहला बजट होने के कारण यह सत्र कई मायनों में खास माना जा रहा है। संतोष झा- १३ जनवरी/२०२६/ईएमएस