राज्य
पटना, (ईएमएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बुजुर्गों को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बुजुर्गों की जमीन की रजिस्ट्री अब घर बैठे हो जाएगी। 80 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को अपनी जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें घर पर ही जमीन निबंधन की सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-3 के तहत मंगलवार को यह घोषणा की। संतोष झा- १३ जनवरी/२०२६/ईएमएस