राज्य
13-Jan-2026


:: गांधी नगर से रेडिसन तक टेस्टिंग और सिग्नलिंग कार्यों के चलते 10 दिनों तक सेवाएं स्थगित; पूर्ण संचालन की तैयारी तेज :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर मेट्रो रेल के सम्पूर्ण प्रायोरिटी कॉरिडोर के शीघ्र संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) ने व्यापक परीक्षण कार्यों की घोषणा की है। गांधी नगर से रेडिसन स्क्वायर (मालवीय पेट्रोल पंप चौराहा) तक विस्तृत लगभग 17.5 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर तकनीकी एकीकरण (सिस्टम इंट्रीग्रेशन) और कमीशनिंग कार्यों को पूर्ण करने हेतु 15 से 25 जनवरी 2026 तक 10 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि में वर्तमान में संचालित 6 किलोमीटर के खंड (गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर-03) पर राजस्व सेवाएं (कमर्शियल रन) पूरी तरह स्थगित रहेंगी। मेट्रो प्रशासन के अनुसार, सिग्नलिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन प्रणालियों का एकीकृत परीक्षण अंतिम चरण में है। वर्तमान क्रियाशील खंड को नए नॉन-कमीशंड सेक्शन के साथ जोड़ने के लिए यह सघन परीक्षण और सिस्टम इंटीग्रेशन अनिवार्य है। :: 16 स्टेशनों के बीच सुरक्षा मानकों का परीक्षण :: रेडिसन स्क्वायर तक के पूरे प्रायोरिटी कॉरिडोर, जिसमें कुल 16 स्टेशन शामिल हैं, पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। अगले चरण में पूरे सिस्टम का एकीकरण किया जाना है, जिसके लिए सुरक्षित और सटीक तकनीकी वातावरण की आवश्यकता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सिग्नलिंग संबंधी कार्यों को निर्बाध रूप से पूर्ण करने और अनिवार्य सुरक्षा स्वीकृतियां प्राप्त करने के बाद ही यह पूरा कॉरिडोर आम जनता के लिए खोला जाएगा। :: एमडी के निरीक्षण के बाद तैयारियों को अंतिम रूप :: उल्लेखनीय है कि मेट्रो एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने हाल ही में प्रायोरिटी कॉरिडोर का तीन दिवसीय सघन निरीक्षण किया था। उन्होंने सभी स्टेशनों पर सिविल वर्क और सिस्टम इंटीग्रेशन की समीक्षा की। कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने संचालन संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस मेगा ब्लॉक का प्राथमिक उद्देश्य तकनीकी कार्यों को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करना है, ताकि इंदौरवासियों को गांधी नगर से रेडिसन स्क्वायर तक के पूरे 17.5 किमी मार्ग पर जल्द से जल्द मेट्रो सफर की सौगात मिल सके। प्रकाश/13 जनवरी 2025