:: कलेक्टर के निर्देश पर 187 सदस्यीय टीम मैदान में; प्रत्येक नागरिक का बनाया जा रहा हेल्थ कार्ड :: :: 33 मरीज अस्पतालों में भर्ती, 8 का आईसीयू में चल रहा विशेष उपचार :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में अभियान स्वास्थ्यवर्धन के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई हैं। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के 187 सदस्यों ने क्षेत्र का सघन दौरा कर महिलाओं और बच्चों सहित प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य जाँच की। इस विशेष अभियान के तहत विशेष रूप से रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (शुगर) और एनीमिया के परीक्षण पर जोर दिया जा रहा है। पिछले तीन दिनों के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 16,208 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। सर्वे के दौरान 278 नागरिकों में उच्च रक्तचाप और 161 लोगों में मधुमेह के लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य दलों ने इन सभी को हेल्थ कार्ड वितरित कर आगे के उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने का परामर्श दिया है। मंगलवार को क्षेत्र की ओपीडी में 109 मरीज पहुंचे, जिनमें से 5 डायरिया के मामले सामने आए हैं। :: हेल्थ कार्ड से निगरानी, 24x7 तैनात हैं डॉक्टर :: प्रशासन द्वारा वितरित हेल्थ कार्ड नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रहे हैं, क्योंकि इसमें उनके स्वास्थ्य सूचकांकों की सटीक जानकारी दर्ज है। क्षेत्र में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर के आदेश पर 2 एम्बुलेंस और चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पानी उबालकर पीने और दवाइयों का कोर्स पूरा करने की समझाइश दी जा रही है। :: अस्पतालों में विशेष उपचार जारी :: वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में कुल 33 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 8 मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखकर विशेष उपचार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के इस सक्रिय कदम से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, स्वास्थ्य टीमें क्षेत्र में तैनात रहेंगी। प्रकाश/13 जनवरी 2025