राज्य
13-Jan-2026
...


विवाह पंजीयन हेतु शुल्क निर्धारण, बल्क कनेक्शन से व्यक्तिगत कनेक्शन दिए जाने तथा अमृत-2.0 योजना की अंशदान हेतु ग्रीन म्यूनिसिपल बांड के माध्यम से राशि जुटाने संबंधी प्रस्ताव विषय सूची में सम्मिलित थे भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम, भोपाल की परिषद के साधारण सम्मिलन में विषय सूची में सम्मिलित विवाह पंजीयन हेतु शुल्क निर्धारित किए जाने संबंधी प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किया गया साथ ही भोपाल शहर में बल्क कनेक्शन से व्यक्तिगत कनेक्शन दिए जाने संबंधी प्रस्ताव एवं अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत अंशदान की राशि की व्यवस्था ग्रीन म्यूनिसिपल बांड के माध्यम से किए जाने संबंधी प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित किया गया। परिषद के प्रारंभ में स्लाटर हाउस के संबंध में समस्त पार्षदगण की कार्यवाही की मांग पर परिषद अध्यक्ष किशन सुर्यवंशी ने व्यवस्था दी कि एक उच्च स्तरीय समिति सम्पूर्ण प्रकरण की जांच करेगी और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी निगम आयुक्त को आसंदी से दिए। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में मंगलवार को आई.एस.बी.टी. स्थित निगम सभाकक्ष में आहूत निगम परिषद के साधारण सम्मिलन की कार्यसूची में सम्मिलित विवाह पंजीयन हेतु शुल्क निर्धारित किए जाने संबंधी प्रस्ताव महापौर परिषद की सदस्या श्रीमती सुषमा बाबीसा ने प्रस्तुत किया जिसे परिषद ने बहुमत के आधार पर पारित किया इसके पश्चात महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यती द्वारा भोपाल शहर में बल्क कनेक्शन से व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी बहुमत के आधार पर पारित किया गया। महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी द्वारा अमृत योजना 2.0 परियोजना के अंतर्गत अंशदान की राशि की व्यवस्था ग्रीन म्यूनिसिपल बांड के माध्यम से किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी बहुमत के आधार पर पारित किया गया। परिषद द्वारा पारित किए गए प्रस्तावों पर महापौर श्रीमती मालती राय ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष सदैव जनहित के लिए कार्य करने को संकल्पित है और बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में वार्ड विकास हेतु समान रूप से राशियां उपलब्ध कराई गई है। श्रीमती राय ने कहा कि हमने चुनाव के समय जो संकल्प लिया था उसको मूर्तरूप देते हुए बल्क कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाने के प्रस्ताव को भी पारित किया है। इस व्यवस्था से शहर के नागरिकों को सुविधा होगी। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि अमृत 2.0 परियोजना के निगम के अंश की राशि ग्रीन म्यूनिसिपल बांड के माध्यम से जुटाकर हम शहर की सीवेज एवं जलप्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में निगम को सक्षम बनायेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल के समय विपक्ष के पार्षदगण द्वारा बहिर्गमन करने पर अध्यक्ष सूर्यवंशी ने पार्षदगण द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखित रूप में संबंधित पार्षदों को भेजने की व्यवस्था भी दी। सम्मिलन के अंत में पदमभूषण से सम्मानित फिल्म अभिनेता स्व.धर्मेन्द्र, पदम विभूषण से सम्मानित स्व.रामदीन सुतार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्रीमती सुषमा स्वराज के पति स्व.स्वराज कौशल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.शिवराज पाटिल, त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष स्व.विश्वबंधु सेन, पूर्व मुख्यमंत्री स्व.सुंदरलाल पटवा के अनुज स्व.संपतलाल पटवा, विधायक प्रभुराम चैधरी की माताश्री स्व.श्रीमती सुमित्रा देवी चैधरी तथा पार्षद राजू राठौर की माताश्री के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर सदन ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हरि प्रसाद पाल / 13 जनवरी, 2026