क्षेत्रीय
14-Jan-2026


बिलासपुर (ईएमएस)। जिले में एक दिन बाद आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को पीडीएफ बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को भेजा जाएगा। प्राचार्यों को स्वयं प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग कर परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में कुल 37,194 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का अभ्यास कराना और उनकी तैयारी का आकलन करना है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के पैटर्न पर ही प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। हालांकि प्रश्न पत्रों को व्हाट्सएप के जरिए भेजे जाने की व्यवस्था को लेकर गोपनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका शिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि डिजिटल माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जाने से उनके लीक होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं विभागीय अधिकारियों का दावा है कि प्रश्न पत्र परीक्षा से ठीक पहले ही भेजे जाएंगे और प्राचार्यों को गोपनीयता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर स्कूल स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस संबंध में डीईओ विजय टांडे से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 जनवरी 2026