क्षेत्रीय
14-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) । ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा पीआईयू के माध्यम से फर्नीचर सप्लाई के लिए जारी टेंडर में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। मात्र 1.22 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये के वार्षिक टर्नओवर की शर्त रखी गई है, जो स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और पक्षपात की ओर इशारा करती है। टेंडर की शर्तें ऐसी बनाई गई हैं कि केवल चुनिंदा बड़े ठेकेदार ही भाग ले सकें। यह शहर की जनता और छोटे ठेकेदारों के साथ अन्याय है, जहां सरकारी कार्यों में करोड़ों रुपये की लूट हो रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह टेंडर घोटाला ग्वालियर की जनता के साथ धोखा है। 1.22 करोड़ के फर्नीचर सप्लाई कार्य को 50 करोड़ टर्नओवर की शर्त से बांधना स्पष्ट भ्रष्टाचार है, जिससे केवल चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचेगा। इस टेंडर को तुरंत रद्द किया जाए और स्वतंत्र जांच एजेंसी से पूरे मामले की जांच कराई जाए। सरकारी विभागों में ऐसी लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुविधाओं और सरकारी धन पर एैसे भ्रष्टाचार की जांच होना चाहिए।