क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


भिंड ( ईएमएस ) | सैनिकों के अदम्य साहस व बलिदान की बदौलत ही हम सब खुले में आजादी से सांस लेते हैं। देश व समाज के प्रति सैनिकों का योगदान अद्वितीय होता है। घनघोर बरसात व कड़ाके की सर्दी में जब हम सब अपने घरों में चैन की नींद सो रहे होते हैं उस समय सेना के वीर जवान देश की रक्षा के लिये सीमा पर डटकर खड़े होते हैं। इस आशय के विचार सांसद भारत सिंह कुशवाह ने जिला प्रशासन द्वारा “सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस” (भारतीय सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सांसद श्री कुशवाह ने 100 से अधिक वीर नारियों एवं देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सेना के रणबांकुरों को पुष्पाहार एवं शॉल – श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल नरेन्द्र सिंह तोमर एवं वीर नारियां व पूर्व सैनिक मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की वीरगाथाओं को साझा किया गया। साथ ही देश की रक्षा के लिये दिए गए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। “सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस” भारतीय सेना के प्रथम भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के सेवानिवृत्त होने की स्मृति में मनाया जाता है। 14 जनवरी 2016 से हर साल यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के त्याग, बलिदान एवं उनकी अनुकरणीय सेवाओं को श्रद्धा व सम्मानपूर्वक नमन किया जाता है।