ग्वालियर ( ईएमएस ) | युवाओं का सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर काफी अधिक है यदि युवा ही अपने साथियों को इस दुर्घटना से बचने का संदेश देंगे तो मृत्यु दर में कमी आ सकती है यह बात एन.एस.एस. स्वयंसेवकों से आई.पी.एस. अनु बेनिवाल ने कही। स्वामी विवेकानन्द जी भी मुट्ठी भर युवाओं पर ही विश्वास करते थे। इसलिए युवा सप्ताह एवं यातायात जागरूकता माह में हेलमेट लगाने का आग्रह नागरिकों से किया गया। सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक चोट सिर में लगने के कारण होती है क्योंकि यदि हम हेलमेट लगायेंगे तो इस चोंट से बच सकते हैं। माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक अनुठी पहल करते हुये मकर संक्राति पर गजक खिलाकर हेलमेट लगाने वालों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में आई.पी.एस. अनु बेनिवाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात), उप-पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी ट्रेफिक कम्पू डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, सूबेदार शशिवल्लभ गुर्जर, सूबेदार प्रबल यादव यातायात विभाग कंपू, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय एवं डॉ. सरिता दीक्षित राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय, थाना प्रभारी झाँसी रोड़ धनंजय शर्मा उपस्थित थे। यह कार्यक्रम इन्दरगंज चौराहे पर यातायात विभाग व एन.एस.एस. माधव महाविद्यालय द्वारा किया गया। आई.पी.एस. अनु बेनिवाल ने बताया कि यदि हम यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो दुर्घटना होने की कम संभावना है, परन्तु दुर्घटना के उपायों को भी यदि हम अपने जीवन में शामिल कर ले तो हमारा जीवन सफल होगा। हेलमेट लगाना अत्यंत आवश्यक है और पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाने का आग्रह करें। सड़क सुरक्षा माह में हेलमेट के लिये जागरूकता का कार्य अत्यंत आवश्यक है। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने हेलमेट लगाने वाले लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ तिलगुड, गजक, रेवडी खिलाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आशुतोष पालीवाल, विश्वजीत जाट, अनिरुध शर्मा, गरिमा, अनंत, मयंक, रिहान, हर्ष, खुशबू, रितेश सेन, साहिल, कृष्णा, अक्षत सेन, आयुष, आदित्य, नकुल, शिवम, बादल जोशी आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।