क्षेत्रीय
14-Jan-2026


बिलासपुर (ईएमएस)। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 10 जनवरी से 24 जनवरी तक मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों और मंडल से होकर गुजरने वाली समस्त यात्री गाडिय़ों में संचालित किया जा रहा है। विशेष रूप से लिनन भंडारण क्षेत्रों, पैंट्रीकारों और पावर कारों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अभियान का संचालन संरक्षा, सुरक्षा, परिचालन, वाणिज्य, यांत्रिक एवं विद्युत विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। अधिकारियों एवं संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा ट्रेनों में सघन निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन हो। अभियान का मुख्य उद्देश्य आगजनी की घटना को रोकना है। फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सिस्टम की जांच अभियान के तहत लिनन भंडारण क्षेत्रों के आसपास धूम्रपान और आग से जुड़ी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यात्री गाडिय़ों में ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री, गैस सिलेंडर, स्टोव, पटाखे, ठोस ईंधन टैबलेट आदि के अनधिकृत परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसी कोचों में फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सिस्टम तथा पैंट्री और पावर कारों में फायर डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम की कार्यशीलता की जांच की जा रही है। स्टाफ को भी अग्नि सुरक्षा की दे रहे प्रशिक्षण इसके साथ ही कोचों में अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता, नो स्मोकिंग संकेत, विद्युत तारों और फ्यूज की स्थिति का भी परीक्षण किया जा रहा है। ऑन-बोर्ड स्टाफ को अग्नि सुरक्षा प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेल कर्मियों को दें, ताकि सभी के लिए सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित की जा सके। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 जनवरी 2026