राज्य
14-Jan-2026
...


- माढ़ोताल में चाकू, रॉड व लाठियां चली जबलपुर (ईएमएस)। माढ़ोताल थाना अतंर्गत चुंगी चौकी के पास गली में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर व कुत्ते के भौंकने के विवाद पर दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, रॉड व चाकू से हमला कर दिया| मारपीट की इस वारदात में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक वृद्ध महिला भी शामिल हैं| माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुंगी चौकी के पास निवासी 60 वर्षीय श्रीमति सरस्वती बाई चौधरी के घर देर रात 1.30 बजे कुत्ते के भौंकने की बात पर मोहल्लें के अजय अहिरवार और दुर्गेश अहिरवार ने सरस्वती बाई के साथ बहस कर उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके बेटे धर्मेंद्र के साथ गालीगलौज व मारपीट कर लाठी व रॉड से हमला कर घायल कर दिया| इसी बीच अजय व दुर्गेश का पिता नरबद प्रसाद अहिरवार और उसके बेटे धर्मेंद्र के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी| धक्का लगने से वृद्धा महिला के कमर में अंदरूनी चोटे आई हैं। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296(ए), 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं आईटीआई दीक्षित कालोनी निवासी दुर्गेश अहिरवार एवं अजय अहिरवार प्लम्बर का काम कर घर वापस आ रहे थे, तभी मोहल्ले का धर्मेन्द्र चौधरी चुंगी चौकी में मिला और दोनों से शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, पैसे देने से मना करने पर धर्मेन्द्र चौधरी ने गालीगलौज व मारपीट कर चाकू से दुर्गेव व अजय पर हमला कर दिया| आवाज सुनकर आरोपियों के पिता नरबद प्रसाद मौके पर पहुंचे तो धर्मेन्द्र ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296(ए), 118(1), 119(1), 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।