* 18 जनवरी को होगा मैराथन कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम पंचायत कनकी जो कि पूरे राज्य में कनकेश्वर धाम के नाम से विख्यात है, मान्यता ही की यहां स्वयंभू कनकेश्वर महादेव विराजमान है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य मड़ई मेला, डांस प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी को रखा गया है। मड़ई मेला 02 बजे से और डांस प्रतियोगिता रात्रि 08 बजे प्रारंभ होगी। डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में सामूहिक प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 10001 रु. एवं पदक, द्वितीय पुरस्कार 7001 रु एवं पदक, तृतीय पुरस्कार 5001 एवं पदक, चतुर्थ पुरस्कार 2001 एवं पदक, युगल/एकल प्रतिभागी में प्रथम पुरस्कार 3001 रु एवं पदक, द्वितीय 2001 एवं पदक, तृतीय पुरस्कार 1001 रु एवं पदक दिया जाएगा। वहीं चतुर्थ और पंचम के प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संवेदना ब्लड एवं कंपोनेंट सेंटर कोरबा द्वारा प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिया जाएगा। मंच का संचालन राजेश राजवाड़े प्रधान पाठक कनकी, रमेश पालिया, विनोद राजवाड़े, देवव्रत, श्रीकांत राजवाड़े एवं रामगोपाल केवट द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिपं सदस्य श्रीमती सावित्री अजय कंवर होंगे। अध्यक्षता श्रीमती सुषमा नरेंद्र राजवाड़े जनपद सदस्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष बरपाली, जितेंद्र सारथी अध्यक्ष स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा, डॉ. रामगोपाल यादव (प्राथमिक चिकित्सक), जितेन्द्र डडसेना अध्यक्ष डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा, श्रीमती ज्योति श्रीवास संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के आयोजक युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति ने समस्त जिलेवासियों, आसपास के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की हैं। 15 जनवरी / मित्तल