राज्य
15-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) शराब पीने जा रहे युवक को पिता द्वारा रोकना महंगा पड़ गया युवक ने चौथी मंजिल छत से छलांग लगा दी परिजन उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक वैभव पिता राकेश गायकवाड़ निवासी गोल्डन पाम टाउनशिप ने अपने घर के चौथे माले की छत से कूदकर जान दे दी। घायल अवस्था में पिता और अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। वैभव एक अमेरिकन कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम के द्वारा सॉफ्टवेयर का काम करता था।‌ प्रारंभिक पूछताछ में मृतक वैभव के पिता राकेश गायकवाड़ ने पुलिस को बताया कि वैभव शाम को शराब पीकर घर आया था इसके बाद फिर रात में शराब पीने जाने की जिद करने लगा तो उसे रोकने के लिए नीचे के गेट पर ताला लगा दिया था इससे नाराज होकर वह उपर चौथीं मंजिल छत पर पहुंचा और यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2026