राज्य
15-Jan-2026


* सीसीटीवी में कैद हुई चोर की हरकत * रकम चुराने में रहा नाकाम कोरबा (ईएमएस) मानिकपुर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर चोर ने भारतीय स्टेट बैंक में धावा बोल दिया। शातिर चोर एक्जास्ट के लिए बने होल के रास्ते बैंक के किचन तक पहुंचा, लेकिन भीतरी हिस्से तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली। उसे बैंक से बैरंग ही लौटना पड़ा। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हुई है, पुलिस ने जिसकी मदद से पतासाजी में तेज कर दी है। बताया जा रहा हैं की मानिकपुर पुलिस चौकी के समीप भारतीय स्टेट बैंक संचालित है। शाखा प्रबंधक ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कामकाज खत्म करने के बाद बैंक में ताला जड़कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। वे सोमवार की सुबह करीब 9.40 बजे बैंक पहुंचे। वे अन्य कर्मचारियों के साथ बैंक खोलकर भीतर पहुंचे तो यूपीएस अपने स्थान से गिरा हुआ था, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो 10 जनवरी की रात लगभग 1.30 बजे की तस्वीर कैद मिली, जिसमें एक व्यक्ति एक्जास्ट फेन के लिए बने होल से भीतर घुसते नजर आ रहा था। वह किचन में थोड़ी देर रहने के बाद बिना कुछ सामान चुराए बाहर आ गया था। इस पूरे मामले की जानकारी शाखा प्रबंधन ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर अपनी टीम के साथ बैंक पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। बहरहाल पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है। 15 जनवरी / मित्तल