क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


- आंदोलन उग्र होने की चेतावनी रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होता नजर आ रहा है। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिहान संघ के कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने से राजधानी रायपुर पहुंचे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पिछले एक महीने से नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे कार्यकर्ता आज राजधानी के राजीव गांधी चौक तक पहुंच गए, जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने और आश्वासन मिलने के बावजूद सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। इसी वजह से अब उन्होंने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। बिहान संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में उग्र रूप ले सकता है। संगठन ने कहा कि इसके लिए पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 जनवरी 2026