राष्ट्रीय
15-Jan-2026


नई दिल्ली,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में चुनावी रणनीति बनाने वाली संस्था आईपैक पर ईडी की छापेमारी विवाद के बाद इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को निलंबित करने किए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी ने राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। इस अर्जी में कार्मिक मंत्रालय और गृह मंत्रालय को अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की अपील की गई है। यह विवाद आठ जनवरी 2026 को शुरू हुआ था जब ईडी ने कोलकाता में आईपैक के ऑफिस और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई लगभग 2,742 करोड़ रुपये के कोल पिल्फरेज (कोयला चोरी) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में थी। ईडी का आरोप है कि छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंच गईं और डीजीपी राजीव कुमार के साथ पुलिस बल लेकर ईडी के अधिकारियों को काम करने से रोक दिया। ममता बनर्जी ने कथित तौर पर दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए, जिससे जांच बाधित हुई. ईडी ने इसे कानून की अवमानना और गंभीर अपराध बताया है। ईडी की नई अर्जी में डीजीपी राजीव कुमार के व्यवहार को खासतौर पर उजागर किया गया है। एजेंसी का कहना है कि जब वे कोलकाता पुलिस कमिश्नर थे, तब उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ धरना दिया था। अब डीजीपी के पद पर वे फिर से जांच में बाधा डाल रहे हैं। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने और जांच के निर्देश देने की मांग की है, साथ ही राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, डीजीपी राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। वीरेंद्र/ईएमएस/15जनवरी2026