मुख्य महिला आरोपी इस धंधे में लड़कियों को लाती उन्हें स्थान और रकम देती थी बिजनौर,(ईएमएस)। यूपी पुलिस ने बिजनौर में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने यहा छापा मारकर तीन पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल फोन, 3300 रुपए और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को मंडावली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक स्थान पर अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के निर्देश में एक टीम बनाई गई। टीम ने योजना बनाकर छापा मारा और वहां मौजूद आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि एक मुख्य महिला आरोपी उन्हें इस अनैतिक धंधे में शामिल करती थी। उन्हें ठहरने का स्थान और अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती थी। इसके बदले तय रकम दी जाती थी। मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से यह अवैध कारोबार कर रही थी और कमाई को आपस में बांट लिया जाता था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में अमित कुमार निवासी ग्राम कामगारपुर, सोनू निवासी मोहल्ला चमरिया बिलाल बाग ग्राम भागूवाला, वसीम निवासी ग्राम नारायणपुर शामिल हैं। इनके साथ दो महिलाएं भी इस नेटवर्क में शामिल हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अनैतिक देह व्यापार और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग या नेटवर्क के तार कहां-कहां फैले हैं। सिराज/ईएमएस 15जनवरी26 ------------------------------------