कांकेर(ईएमएस)। खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम ने संकुल कोदापाखा के अंतर्गत आने वाली शालाओं का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला वाटिनटोला और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदापाखा का दौरा कर शाला भवनों की स्थिति, शिक्षा गुणवत्ता और छात्रों के सीखने की गति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान सोम ने शालाओं में नियमित रख-रखाव, रंग-रोगन, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। कक्षाओं में जाकर छात्रों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने उनके विषयवार समझ, कठिनाइयों और सीखने की गति के बारे में जानकारी ली। बीआरसी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि चिन्हित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और छात्रों को अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाए। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में भी विशेष चर्चा की गई। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा तैयारी की स्थिति के बारे में जानकारी ली और समयबद्ध अध्ययन योजना के तहत नियमित अभ्यास कराने पर जोर दिया। लतीफ सोम ने कहा कि निरंतर अध्ययन, पुनरावृत्ति और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इसके अलावा, शालाओं में संचालित उपचारात्मक कक्षाओं की समीक्षा की गई और उन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक रामचंद्र दुग्गे भी उपस्थित रहे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)15 जनवरी 2026