क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


- 250 से अधिक छात्रों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी कोरबा (ईएमएस) रोड सेफ्टी अवेयरनेस मंथ कोरबा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत 31 जनवरी तक कोरबा जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस कोरबा द्वारा एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय में ट्रैफिक अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 250 से अधिक विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा एवं साइबर अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य एस.के. साहू तथा अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ट्रैफिक डीएसपी डी.के. सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर तेज कुमार, सब इंस्पेक्टर आर.एन. रात्रे, मनोज राठौर, ईश्वर लहरे, हेड कांस्टेबल लीलाधर चंद्र, कांस्टेबल अरुण भट्टपहरे, खेम साहू एवं संतोष सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक सुरक्षित आवागमन के लिए नियमों की जानकारी और उनका पालन बेहद जरूरी है। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव में यातायात नियम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि देश में पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 1 लाख 78 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई, जो किसी भी अन्य आपदा की तुलना में कहीं अधिक है। इन आंकड़ों को देखते हुए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने जीवन में यातायात नियमों को अनिवार्य रूप से अपनाएंगे और सड़क सुरक्षा के प्रति समाज को भी जागरूक करेंगे। 15 जनवरी / मित्तल