राज्य
15-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा कुणाल दुदावत ने वर्ष 2026 के लिए जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों के तहत जारी किया गया है और कलेक्टर वर्ष 2026 के लिए लागू रहेगा। जारी आदेश के अनुसार कोरबा जिले में 16 जुलाई 2026 (गुरुवार) रथयात्रा, 19 अक्टूबर 2026 (सोमवार) दशहरा, 9 नवंबर 2026 (सोमवार) दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) को निम्न तिथियों को संपूर्ण दिवस स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये अवकाश कोषालय, उप कोषालय एवं बैंक को छोड़कर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में लागू होंगे। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। इस आदेश की प्रतिलिपि राज्य शासन के विभिन्न विभागों, न्यायालयों, संभागीय कार्यालयों, जिला एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। साथ ही जनसंपर्क विभाग को इसे समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए हैं। 15 जनवरी / मित्तल