खेल
15-Jan-2026


एडिलेड (ईएमएस)। अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज को एडिलेड इंटरनेशनल में 19 साल की कनाडाई खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको के हाथों हाथ का सामना करना पड़ा है। म्बोको ने कीच को कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। इस मुकाबले में एक सेट और एक ब्रेक से आगे होने का भी कीज लाभ नहीं उठा पायीं। अमेरिकी खिलाड़ी पर अंतिम सेट में थकान हावी हो गयी जिससे म्बोको ने करीब दो घंटे तक चले संघर्ष के बाद मैच अपने नाम कर लिया। म्बोको ने अंतिम आखिरी सेट की शुरुआत में लगातार पांच गेम जीते और जीत हासिल की। कीच के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी का भी कनाडाई खिलाड़ी को लाभ मिला। कीज ने कुल 41 गलतियां की और नौ ऐस लगाने के बाद भी 12 ब्रेक अंक का सामना किया । म्बोको ने जीत के बाद कहा, मुझे पता था कि कीज ने पिछले साल यह टूर्नामेंट जीता था। इसलिए मुझे पता था कि मुकाबला आसान नहीं रहेगा। ईएमएस 15 जनवरी 2026