खेल
15-Jan-2026


काबुल (ईएमएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने एक फैसले में कहा है कि उसके खिलाड़ी अब केवल तीन अंतरराष्ट्रीय लीग ही खेल सकें। एसीबी ने ये फैसला इसलिए किया है जिससे कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए उपलब्ध रहें। जिस प्रकार आजकर दुनियाभर में हो रही टी20 लीग के कारण वेस्टइंडीज सहित कई देशों के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की भी उपेक्षा कर रहे हैं, उससे एसीबी पहले ही सतर्क हो गया है। एसीबी ने इसी को देखते हुए एक नई नीति बनायी है। जिसके तहत खिलाड़ी हर साल केवल तीन अंतराष्ट्रीय लीग में खेल सकेंगे। इसके अलावा वे बोर्ड की पांच टीमों वाली फ्रेंचाइजी-आधारित टी 20 लीग में भी खेलेंगे। ये लीग अक्टूबर 2026 में यूएई में शुरू होगी। इस फैसले का लक्ष्य खिलाड़ियों के काम के बोझ का बेहतर प्रबंधन करना है। साथ ही ये तय करना है कि देश के लिए खेलने को वे पहली प्राथमिकता दें। एसीबी ने कहा , खिलाड़ियों की फिटनेस और मानसिक सेहत की सुरक्षा के लिए, बोर्ड ने विदेशी लीग को लेकर एक नई नीति को मंजूरी दी है। अब खिलाड़ियों को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) के साथ-साथ हर साल सिर्फ तीन और विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति होगी। बैठक में एसीबी चेयरमैन मीरवाइस अशरफ, सीईओ नसीम खान सहित कई अन्य अधिकारी थे। इस फैसले से टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि ये दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हैं। ईएमएस 15जनवरी 2026