खेल
15-Jan-2026


लंदन (ईमएस)। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भविष्य में ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल वाले दिन-रात के टेस्ट नहीं खेलने पर विचार कर रही है। इसका कारण है कि हाल में समाप्त हुई एशेज सीरीज के पिंक बॉल वाले दिन-रात के टेस्ट में वह बुरी तरह से हारी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार एशेज के बाद की समीक्षा के दौरान ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में इंग्लैंड ने ये मामला उठाया था। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए 15 पिंक-बॉल टेस्ट में से 14 में जीत दर्ज की है। जिससे पता चलता है कि वह इस प्रारुप में हावी रही है। ऐस में अगर इंग्लैंड पिंक बॉल से आने वाले समय में टेस्ट खेलने से मना करता है तो दिन-रात के ये मैच एक प्रकार से बंद ही हो जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी और सीए के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के दौरान एशेज को भविष्य में एक प्रतिष्ठित (ब्लू-रिबन) सीरीज़ बनाए रखने पर आधारित थीं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हालांकि साल 2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के अवसर पर मेलबर्न में एक पिंक-बॉल टेस्ट खेल सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सीए से कहा कि पिंक की जगह पर रेड-बॉल टेस्ट रखा जाये। वहीं इंग्लैंड 2029/30 की एशेज सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात के मैच का प्रस्ताव खारिज करने पर सहमत है। क्रिकेट खेलने के किसी भी प्रस्ताव को ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले, इंग्लैंड ने अंतिम बार 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिन-रात का टेस्ट खेला था, जिसमें उसे 267 रनों से जीत मिली थी। इंग्लैंड ने साल 2015 में पिंक-बॉल टेस्ट की शुरुआत के बाद से ही अब तक 8 ऐसे टेस्ट खेले हैं, जिनमें से वह केवल 2 ही जीत पाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सभी 4 डे/नाइट टेस्ट हारी है। ईएमएस 15 जनवरी 2026