-शौर्य संध्या कार्यक्रम में देशभक्ति के साथ ही सैन्य शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन जयपुर,(ईएमएस)। आर्मी-डे के अवसर पर गुरुवार शाम जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम देशभक्ति और सैन्य शौर्य के अद्भुत प्रदर्शन का साक्षी बना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में जब भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स आसमान से उतरते हुए मैदान में पहुंचे, तो पूरा स्टेडियम ‘जय हो’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर नेपाली सेना के बैंड को भी विशेष सम्मान दिया गया। इससे पहले दिनभर जयपुर में सेना की ताकत और आधुनिक सैन्य क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। सुबह शहर की सड़कों पर ब्रह्मोस मिसाइल, भीष्म और अर्जुन टैंक, पिनाका रॉकेट लॉन्चर और अत्याधुनिक रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। आसमान में अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे ने युद्धाभ्यास जैसे करतब दिखाकर दुश्मनों के खिलाफ सेना की तैयारियों का संदेश दिया। नाल (बीकानेर) एयरबेस से उड़ान भरकर आए जगुआर फाइटर जेट ने भी अपनी मारक क्षमता और तकनीकी खूबियों से लोगों को प्रभावित किया। आर्मी-डे परेड इस बार खास रही, क्योंकि पहली बार आर्मी एरिया से बाहर जयपुर में इसका आयोजन किया गया। जगतपुरा के महल रोड पर आयोजित परेड में हजारों लोग शामिल हुए और सेना के अनुशासन व शौर्य को करीब से देखा। परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ हुई। इस दौरान भावुक क्षण तब आया, जब ऑपरेशन सिंदूर में शहीद 1 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान लांस नायक प्रदीप कुमार की मां मंच पर सेना मेडल लेते समय बेहोश हो गईं। सैन्य अधिकारियों ने उन्हें संभालते हुए तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित सेना अधिकारियों ने परेड कमांडर को सलामी दी। अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित वीर सैनिक परेड का नेतृत्व करते नजर आए। पूरे आयोजन में सेना के साहस, बलिदान और आधुनिक शक्ति का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने जयपुर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। हिदायत/ईएमएस 15जनवरी26