क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


बस्ती (ईएमएस)। गुरूवार को जिला कारागार में पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद कैदियों को कंबल का वितरण किया गया। वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार एसपी मिश्रा और जेलर राजीव मिश्रा को संस्था के संस्थापक सरदार जगबीर सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह सनम ने किया कम्बल सौंपते हुये आग्रह किया कि इसे जेल में बन्द जरूरतमंद कैदियों में वितरण करा दिया जाय। इससे कडाके की ठंड में उन्हें राहत मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार हरभजन सिंह, हरदीप सिंह दीपू, तरुण मिनोत्रा, सरदार राजेन्द्र सिंह काका ‘पूर्व जेल विजिटर’,कुलवंत सिंह,दिनेश श्रीवास्तव, गंगाराम गौतम, जसपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, डिप्टी सिंह, सर्वजीत सिंह, मनमीत सिंह, सतेन्द्र सिंह राजा,रवि सिंह आदि शामिल रहे। ईएमएस / 15 जनवरी 26