क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


वार्ड क्रमांक 3 में कार्रवाई के दौरान काटे 5 चालान 1800 रुपये का जुर्माना कटनी (ईएमएस) । जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के सख्त निर्देश पर गुरुवार शाम शहर में स्वच्छता नियमों के उल्लंघन को लेकर पुनः स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम की टीम ने डस्टबिन न रखने और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वाले कुल 5 प्रतिष्ठानों के चालान काटे और मौके पर ही 1800 का जुर्माना वसूला। शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया था कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन पर हुई कार्यवाही निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 कुठला मंडी के पास अभियान के दौरान लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित पन्ना मोड निवासी श्री गंगा राम पटेल द्वारा गाय का गोबर सार्वजनिक स्थल पर डालने पर 1000, रीता चौधरी पर 200 रुपये प्रहलाद कुशवाहा पर 200 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार पहरूआ बस्ती निवासी रवि गुप्ता पर 200 रुपये तथा सोनेलाल यादव पर 200 रुपये इस प्रकार कुल 1800 रुपये का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आगामी दिनों में सभी वार्डों में इसकी गति बढ़ाई जाएगी। निगमायुक्त ने शहरवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें। ईएमएस/मोहने/ 15 जनवरी 2026