वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (VOA) की सालाना मीटिंग कैंटोनमेंट इलाके के एक ऐतिहासिक होटल में हुई, जिसमें ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र से जुड़े 60 से ज़्यादा सदस्यों और संरक्षकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत VOA के प्रेसिडेंट डॉ. हरीश अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने डॉ. एससी गोयल, डॉ. गौतम चक्रवर्ती, डॉ. केपी अग्रवाल और डॉ. केवीपी सिंह जैसे खास मेहमानों के योगदान को सराहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि, प्रोफेसर बीकेएस संजय—एक जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन और AIIMS गुवाहाटी के मौजूदा प्रेसिडेंट—ने प्रतिष्ठित प्रो. टीपी श्रीवास्तव ओरेशन दिया। ऑर्थोपेडिक्स और उससे आगे विषय पर बोलते हुए, उन्होंने देश के विकास में सामूहिक भागीदारी की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और इस मिशन में मेडिकल प्रोफेशनल्स की भूमिका को दोहराया। IMS BHU के डायरेक्टर प्रो. एस.एन. संखवार ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने डॉ. संजय यादव के सेक्रेटरी के तौर पर एसोसिएशन के मेहनती प्रयासों की तारीफ़ की, जो अभी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। कृतज्ञता की भावना को दिखाते हुए, एसोसिएशन के संरक्षकों को उनके लगातार मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सम्मानित किया गया। ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में उनके आजीवन समर्पण के सम्मान में डॉ. अमरेंद्र कुमार दुबे को एक विशेष लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कर्मराज सिंह ने बहुत अच्छे से किया, जिनकी विशेषज्ञता ने सभी मेहमानों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित किया। डॉ. संजय यादव ने सेक्रेटरी की रिपोर्ट भी पेश की और दिल से धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस सालाना मीटिंग ने न सिर्फ़ इस क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों का जश्न मनाया, बल्कि वाराणसी और उसके बाहर ऑर्थोपेडिक समुदाय के बीच सहयोग और प्रतिबद्धता के महत्व को भी मज़बूत किया। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/15/01/2026