क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


- लिए गए अनेक निर्णय ग्वालियर (ईएमएस)| मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, विनोद यादव माठू, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना यादव, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, मुनीष सिंह सिकरवार, प्रदीप तोमर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, चिड़ियाघर अधिकारी, प्रभारी उपायुक्त की 01 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के सम्बन्ध में चर्चा उपरांत उक्त बिंदु पर पुष्टि की गई। इसके साथ ही ग्वालियर महानगर को दिनांक 15 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक 01 दिन छोड़कर एवं दिनांक 01 मई 2026 से प्रतिदिन जलप्रदाय किये जाने की स्वीकृति के सम्बन्ध में निगमायुक्त का प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत उक्त बिंदु को वापिस किया गया। साथ ही वेस्ट-टू-वंडर पार्क (ग्वालियर सफारी) परिसर स्थित कैन्टीन की निविदा आमंत्रण बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में पुराना नगर निगम कार्यालय भवन महाराज बाड़ा, ग्वालियर के पिछले हिस्से (नजरबाग मार्केट स्थित गली) में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन 06 दुकानों तथा भवन के नीचे नवीनीकृत किये गये दो हॉल क्रमशः ए एवं बी के आरक्षित मूल्य निर्धारित करने एवं उनके वाणिज्यिक उपयोग की अनुमति, स्वीकृति एवं निविदा के माध्यम से 30 वर्ष की लीज पर अंतरण करने की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत परिषद की ओर अग्रेषित किया गया। इसके साथ ही पुराना नगर निगम कार्यालय भवन स्थित महाराज बाड़ा, लश्कर, ग्वालियर के व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति एवं भूतल व प्रथम तल के संचालन एवं रखरखाव (ओपरेशन एवं मैंटेनेंस) अन्तर्गत मासिक लायसेंस शुल्क, किराये पर इच्छा की अभिव्यक्ति (ईओआई) के माध्यम से ई-निविदा आमंत्रण किये जाने की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरंात परिषद की ओर अग्रेषित किया गया। बैठक में केदारपुर स्थित लैण्डफिल साइट में फ्रेश वेस्ट के निस्तारण हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही हुरावली स्थित निगम स्वामित्व की भूमि पर व्यावसायिक, आवासीय अत्याधुनिक परिसर के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रण बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत परिषद की ओर अग्रेषित किया गया। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।