क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


नरसिंहपुर, (ईएमएस) 1 कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में दिए गए निर्देशों के परिपालन में आवेदक ग्राम बंधा के पुरूषोत्तम पटेल की ग्राम चिल्का में स्थित भूमि का राजस्व विभाग के अमले द्वारा पुन: सीमांकन का कार्य किया गया। आवेदक के दो खसरा नंबरों में नक्शा व खसरे में विसंगति है, जिसमें वर्ष 2025 में भी सीमांकन का कार्य किया गया था। एक खसरे का सीमांकन पूर्ण किया गया, बाकी खसरों में नक्शा दुरूस्त करने की समझाइश दी गई। राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन व नक्शा दुरूस्ती के लिए दी गई समझाइश से आवेदक व अन्य पड़ोसी कृषक संतुष्ट नजर आए। इस तरह आवेदक श्री पुरूषोत्तम पटेल की समस्या का समधान किया गया। ईएमएस / 15/01/2026