ओटावा,(ईएमएस)। कनाडा सरकार ने अपनी इंटरनेशनल ट्रैवेल एडवाइजरी को अपडेट कर 20 देशों को बेहद खतरनाक श्रेणी में रखा है। इन देशों के लिए कनाडाई नागरिकों को सभी प्रकार की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी गई है। कनाडा सरकार का कहना है कि इन स्थानों पर राजनीतिक अस्थिरता, सशस्त्र संघर्ष, आतंकवाद और गंभीर सुरक्षा खतरे मौजूद हैं, जो यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। नई एडवाइजरी के अनुसार ईरान और वेनेजुएला प्रमुख रूप से शामिल हैं। ईरान में चल रहे प्रदर्शनों और क्षेत्रीय तनाव के चलते वहां यात्रा न करने की बात कही गई है। कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान के लिए उड़ानें भी निलंबित कर दी हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। इसके अलावा दक्षिण सूडान को भी अत्यधिक खतरनाक बताया गया है, जहां सशस्त्र संघर्ष, जातीय हिंसा और हिंसक अपराधों का स्तर बहुत ऊंचा है। इस सूची में रूस, उत्तर कोरिया, इराक, लीबिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, बुर्किना फासो, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, हैती, माली, म्यांमार, नाइजर, सोमालिया, सूडान, सीरिया, यूक्रेन और यमन भी शामिल हैं। वहीं कनाडा ने भारत को ‘बहुत ज्यादा सावधानी बरतने वाली जगहों’ की श्रेणी में रखा है। दिसंबर में जारी एडवाइजरी में पूरे भारत में आतंकवादी हमलों की आशंका का जिक्र किया है। कनाडाई अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान के पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में यात्रा न करने की सलाह दी है। साथ ही असम और मणिपुर जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों में गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा गया है। इस कैटेगरी में भारत के साथ चीन, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन को भी शामिल किया गया है। आशीष दुबे / 15 जनवरी 2026