इस्लामाबाद,(ईएमएस)। अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देकर उसका नाम इमिग्रेंट वीजा बैन वाले 75 देशों की सूची में डाल दिया है। इस रोक के बाद अब पाकिस्तानियों के लिए अमेरिका में स्थायी निवास के रास्ते बंद हो चुके हैं। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से पाकिस्तानी हुकमरानों और मुल्ला मुनीर की दुनिया भर के साथ ही अपने ही देश में भारी बेइज्जती हुई है। गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान इमिग्रेंट वीजा प्रोसेसिंग पर रोक को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में रहने की बात कही है। अंद्राबी ने वीजा बैन के फिर से हटने की उम्मीद जाहिर की है। इसके पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया था कि वे 21 जनवरी से 75 देशों के नागरिकों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रोसेसिंग पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा रहा है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस फैसले पर जवाब दिया। अंद्राबी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी विदेश विभाग का संक्षिप्त बयान देखा है, जिसमें आंतरिक समीक्षा की बात कही है। उन्होंने बदलती हुई स्थिति बताकर कहा कि पाकिस्तान आगे की जानकारी के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है। स्टेट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा, “ट्रंप प्रशासन अमेरिका की इमिग्रेशन प्रणाली के दुरुपयोग को समाप्त कर रहा है। इसतरह के लोग जो अमेरिकी जनता की उदारता का फायदा उठाकर देश की संपत्ति पर बोझ बनना चाहते हैं, उन्हें रोका जाएगा।” उन्होंने कहा कि विदेश विभाग अपनी लंबे समय से चली आ रही कानूनी शक्तियों का इस्तेमाल कर इसतरह के संभावित प्रवासियों को अयोग्य ठहराएगा जो अमेरिका पर ‘पब्लिक चार्ज’ बनने की आशंका रखते हैं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। समीक्षा अवधि के दौरान कांसुलर अधिकारियों को इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट के “पब्लिक चार्ज” प्रावधान के तहत वीज़ा आवेदन खारिज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह रोक अनिश्चितकालीन बताई गई है और समीक्षा पूरी होने तक लागू रहेगी। व्हाइट हाउस ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस कदम की पुष्टि की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “अमेरिका ने सोमालिया, रूस और ईरान सहित 75 देशों के लिए सभी वीजा प्रोसेसिंग फ्रीज कर दी है।” आशीष दुबे / 15 जनवरी 2026