इन्दौर (ईएमएस) भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई दूषित पानी से हुई मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अब तक नगर निगम द्वारा सप्लाई दूषित पानी से हुई 23 मौतों के बाद कल 24 वीं मौत के रूप में 78 वर्षीय सुभद्राबाई पति बसंतराव पंवार की मौत दर्ज हो गई। उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका सुभद्राबाई के बेटे ने बताया कि उनकी मां की तबीयत 26 दिसंबर को अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कल उनकी मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट एवं स्थानीय निवासियों के दावों अनुसार भागीरथपुरा में अब तक दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 24 तक पहुंच गई है, लेकिन सरकारी आंकड़े इससे काफी कम हैं। आधिकारिक तौर पर केवल 6 से 8 मौतों की ही पुष्टि की जा रही है, जबकि एक स्वास्थ्य ऑडिट रिपोर्ट में 15 मौतों को उल्टी-दस्त से जोड़ा गया था। वहीं कोर्ट में दाखिल इस मुद्दे पर जनहित याचिकाओं पर भी सरकारी आंकड़े अलग अलग बताएं जा रहे हैं। अभी तक भी आंकड़ों में यह बड़ा अंतर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं भागीरथपुरा में दूषित पानी के सेवन से सैकड़ों बीमार अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। आनन्द पुरोहित / 16 जनवरी 2026