क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) सरकारी सड़के बनाने का ठेका लेने वाली देश की प्रमुख कंपनियों शुमार बी आर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर आई टी विभाग ने आज अल सुबह रेड की आईटी की टीम फर्म के सपना संगीता स्थित ऑफिस तथा कंपनी के डायरेक्टर के घर पर सर्चिग करते दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की ये टीमें विशेष रूप से डिजिटल डेटा की जांच कर रही है। इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के कामकाज में बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी से संबंधित सूचनाएं मिली थीं। इसी के आधार पर आज सुबह सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। ज्ञात हो कि इन्दौर की बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड देश की प्रमुख निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है। 1986 में स्थापित इस कंपनी को 2005 में प्राइवेट लिमिटेड और फिर इसके संचालकों ने इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया। देशभर में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय इस कंपनी का मुख्य काम सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन है। इंदौर में बीआरजी हिल व्यू जैसे आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन भी इसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। आनन्द पुरोहित/ 16 जनवरी 2026