दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई-3 क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक जय स्तंभ जैतखाम परिसर में तोड़फोड़ और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुरु घासीदास नगर, वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले एक युवक ने परिसर में घुसकर सामूहिक आरती के दौरान हंगामा किया और जैतखाम को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। सतनामी समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद कोसले ने बताया कि अजय जंगम अपनी मां के साथ जैतखाम परिसर पहुंचा था। उस समय रोजाना की तरह सामूहिक आरती चल रही थी। इसी दौरान आरोपी ने गेट पर लात मारी और हाथ में लोहे का रॉड लेकर समाज के लोगों को धमकाने लगा। बताया गया कि युवक गाली-गलौज करते हुए जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आगे बढ़ रहा था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने रोक लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। चंद्रिका प्रसाद कोसले ने बताया कि जय स्तंभ जैतखाम की स्थापना लगभग 30 वर्ष पूर्व नगरवासियों द्वारा की गई थी। हर वर्ष 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक गुरु घासीदास जयंती का आयोजन भी इसी परिसर में किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रोजाना होने वाली सामाजिक आरती के लिए एसडीएम से विधिवत अनुमति ली गई है और इसमें किसी बड़े लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं होता, बल्कि छोटे साउंड बॉक्स से सीमित क्षेत्र तक ही आवाज जाती है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 जनवरी 2026