क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


- ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान, रोचक समूह मंथन: प्रबंधसंकाय परिसर आयोजन उज्जैन (ईएमएस)। सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबन, स्वदेशी भावना, नागरिक सेवा, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज तथा गौ-संरक्षण संदेश साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जाने में शहरों से भी युवा पीढ़ी को सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए। उक्त शुभकामना संदेश प्रो डा अर्पण भारद्वाज कुलगुरु सम्राट विक्रमादित्य विवि उज्जैन ने प्रदेश के साथ- साथ जिले में ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान ग्राम विकास पखवाड़े के रूप में 12 जनवरी से 26जनवरी26 तक मप्र जनअभियान परिषद के तत्वावधान में *ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान* के अंतर्गत अग्रणी भूमिका निभाने हेतु जेएनआईबीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान सम्राट विक्रमादित्य विवि उज्जैन में आयोजित समूह परिचर्चा संवाद श्रृंखला में प्रेषित करते हुए जन अभियान परिषद् की स्थानीय इकाई श्री शिव प्रसाद मालवीय एवं प्रो डा धर्मेंद्र मेहता को इस नवाचार पर बधाई दी। प्रो डा धर्मेंद्र मेहता निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान सम्राट विक्रमादित्य विवि उज्जैन ने परिसंवाद प्रसंग चरणों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह अभियान “संकल्प से समाधान” की दिशा में ग्राम स्तर से परिवर्तन लाने का प्रयास है। प्रथम सत्र में ग्रामोदय से अभ्युदय विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ग्राम उत्सव, ग्राम चौपाल, समरसता, परिवार संपर्क, पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबन एवं स्वदेशी को बढ़ावा देने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गयी। सत्र में सम्मिलित अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र के विशेषज्ञ अनुभवी उद्यमी प्रतिभावान सम्मानित एल्युमिनी श्री अरविंद चौरे ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की प्रक्रिया में गांव और ग्राम संस्कृति की अहम भूमिका है तथा प्रस्फुटन समितियों के युवा सदस्यों को गांव के संसाधनों एवं अपशिष्ट कचरा प्रबंधन तकनीकों को सुदृढ़ता से परिचालित कर सक्रिय योगदान देना चाहिए। मप्र जनअभियान परिषद के तत्वावधान में ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के अंतर्गत जेएनआईबीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान सम्राट विक्रमादित्य विवि उज्जैन में समूह परिचर्चा संवाद श्रृंखला कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वामी विवेकानंद जी छाया एवं मां सरस्वती की अर्चना स्मरण एवं पूर्व छात्रों के अभिनंदन प्रसंग के साथ प्रारम्भ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में म.प्र. जन अभियान परिषद् के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने, योजनाओं में पात्र हितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए सकारात्मक वातावरण के सृजन के उद्देश्य से ग्राम चौपाल, रैली, सामूहिक श्रमदान एवं पारिवारिक समूह संपर्क कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबन संदेश प्रस्फुरण में जेएनआईबीएम संस्था का यह छोटा सा कदम मील का पत्थर सिद्ध हुआ है यह अभियान 26 जनवरी तक जिले के विकासखंड, सेक्टर, ग्राम पंचायत तक निरंतर चलाया जाएगा। शोधार्थी संकिता जैन, प्रिया खन्ना, गणेश शेखावत पंकज मांझी अजय मीणा एमबीए विद्यार्थियों ने वर्तमान में चलाए जा रहे ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रश्नोत्तर सत्र में सहभागिता की। रोजगार सरोकारों से जोड़ते हुए आईडीबीआई बैंक हैदराबाद से पधारे प्रतिभाशाली एल्युमिनी बैंक अधिकारी दीपक यादव ने कहा कि आज नए पीढ़ी की ऊर्जा और पुराने पीढ़ी का अनुभव विकसित भारत की हमारे आर्थिक यात्रा को भी गति दे रहा है। इसकी सफलता मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के हाथों में है। संस्कार युक्त और राष्ट्रीय विचार व कार्य ही समाज व राष्ट्र को सम्बल प्रदान करते हैं। शासन की विभिन्न रोजगार परक तथा इंटर्नशिप संबंधी योजनाओं तथा मूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गयी कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी अपनाने एवं स्व-बोध, विकसित भारत, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, पंच परिवर्तन, सामाजिक समरसता व स्वदेशी, शिक्षा, चरित्र, नेतृत्व के संबध में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंतर्गत रुपरेखा जोनल समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने साझा की।कार्यक्रम का संचालन निदेशक संकाय अध्यक्ष प्रबंध प्रो डा धर्मेंद्र मेहता एवं आभार शोधार्थी अजय जायसवाल ने व्यक्त किया इस अवसर पर श्री गोविंद तोमर दिनेश सिंघाड़ ओमप्रकाश यादव सत्यनारायण मालवीय, प्रस्फुटन समिति, छात्रावास के छात्र छात्रायें भी उपस्थिति हुए। ईएमएस / 16 जनवरी 26