हरारे (ईएमएस)। अंडर-19 विश्व कप 2026 में तंजानिया से हुए पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम में शामिल जकीम पोलार्ड नाम के क्रिकेटर की चर्चाएं रहीं। कहा गया कि जकीम पोलार्ड पूर्व क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड के बेटे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर जकीम को कीरोन पोलार्ड के साथ जोड़कर दिखाया गया पर बाद में पता चला कि ये सही नहीं है। जकीम कीरोन पोलार्ड के बेटे नहीं हैं। कीरोन पोलार्ड के बेटे का नाम कैडेन पोलार्ड है और वह 16 साल के हैं। कैडेन ने हाल ही में अंडर -15 में खेला था। वहीं जकीम एक एक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। जकीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के लिए श्रीलंका, इंग्लैंड और आयरलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलने का अवसर मिला था। पिछले साल नवंबर में जकीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में 8 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जिसके कारण ही उसे अंडर-19 विश्व कप की टीम में भी शामिल किया गया। ईएमएस 16जनवरी 2026