इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा वर्ष 2025 के राज्य स्तरीय रैंक प्राप्त खिलाड़ियों को शुक्रवार को इंदौर रेसीडेंसी क्लब में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। ये रैंकिंग ग्वालियर, इंदौर और भोपाल में आयोजित चार प्रमुख राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों के प्रदर्शन के आधार पर तय की गई थी। विभिन्न श्रेणियों में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में इंदौर के अमन भावसार (पुरुष एकल) और गणेशी आन्या (महिला एकल) शीर्ष पर रहे। जूनियर वर्ग में भोपाल के मोहम्मद आसिम (18 वर्ष) और आराध्य मिश्रा (14 वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंदौर के वियान अग्रवाल 12 वर्ष बालक वर्ग में अव्वल रहे। बालिकाओं में ग्वालियर की वैदेही शिंदे (14 वर्ष) और इंदौर की आन्या राठी (12 वर्ष) को प्रथम रैंक प्रदान की गई। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जस्टिस सुबोध अभ्यंकर एवं इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर ऑल इंडिया टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन और संयुक्त सचिव अर्जुन धूपर सहित अन्य खेल पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रकाश/16 जनवरी 2026