:: मेहर, मिश्का, श्रेया और अदविक भी बने चैंपियन :: इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा का शुक्रवार को रोमांचक समापन हुआ। अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में खेली गई इस स्पर्धा में तिविषा जैन और हर्षवर्धन सिंह ने अपनी बादशाहत कायम करते हुए दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। तिविषा ने 13 वर्ष बालिका एकल के साथ रिद्धिमा सूद के साथ मिलकर 15 वर्ष बालिका युगल का खिताब जीता। वहीं, हर्षवर्धन सिंह ने 13 और 15 वर्ष बालक एकल वर्गों में खिताबी सफलता हासिल की। स्पर्धा के अंतिम दिन कई उलटफेर और कड़े मुकाबले देखे गए। 13 वर्ष बालिका एकल फाइनल में तिविषा जैन ने दूसरे क्रम की ध्याशी गुरसहानी को सीधे सेटों में 21-9, 21-11 से पराजित किया। 17 वर्ष बालक एकल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेहर आनंद ने आर्जव मरघदे को 21-13, 22-20 से मात दी। बालिका वर्ग के 17 वर्ष फाइनल में मिश्का गुप्ता ने कड़े संघर्ष के बाद श्रेया अग्रवाल को 19-21, 21-13, 21-18 से हराकर चैंपियनशिप जीती। हालांकि, उज्जैन की श्रेया अग्रवाल ने 15 वर्ष बालिका एकल का खिताब जीतकर शानदार वापसी की। 17 वर्ष बालक युगल में शौर्य प्रताप सिंह बैंस और भव्य चढोकर की जोड़ी ने शीर्ष वरीय मेहर और हर्षवर्धन को हराकर सबको चौंका दिया। :: विजेता हुए सम्मानित :: पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) एसपी एवं साइबर विशेषज्ञ राजेश दंडोतिया थे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और इनामी राशि प्रदान की। इस अवसर पर तिविषा जैन और हर्षवर्धन सिंह को वरिष्ठ पत्रकार राहुल बारपुते स्मृति सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि नायशा पुरोहित को विशेष पुरस्कार मिला। समारोह में अरिहंत कॉलेज की सीईओ डॉ. कविता कोठारी, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा और अंकित शुक्ला भी उपस्थित थे। पाँच दिवसीय इस स्पर्धा में इंदौर सहित धार, उज्जैन और खंडवा के खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्वल जोशी ने किया और आभार मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने माना। :: विजेताओं की सूची (एक नज़र में) 9 वर्ष (कोंपल) : किआरा दासगुप्ता (बालिका), लवांश पटोदिया (बालक) 11 वर्ष : पहल चढोकर (बालिका), अदविक जैन (बालक) 13 वर्ष : तिविषा जैन (बालिका), हर्षवर्धन सिंह (बालक) 15 वर्ष : श्रेया अग्रवाल (बालिका), हर्षवर्धन सिंह (बालक) 17 वर्ष : मिश्का गुप्ता (बालिका), मेहर आनंद (बालक) युगल वर्ग : अर्णव-आरुष (15 वर्ष), शौर्य-भव्य (17 वर्ष), रिद्धिमा-तिविषा (15 वर्ष बालिका) प्रकाश/16 जनवरी 2026