:: अभय प्रशाल में 15 जिलों के दिग्गज 12 टेबल पर दिखाएंगे दमखम :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में द्वितीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा शुक्रवार, 17 जनवरी से स्थानीय अभय प्रशाल में शुरू होगी। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 15 से अधिक जिलों के लगभग 150 मास्टर्स खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का समापन 18 जनवरी को होगा। राज्य वेट्रन्स टेबल टेनिस समिति के सचिव गौरव पटेल के अनुसार, पुरुष वर्ग में 40, 50, 60, 65 और 70 वर्ष से अधिक आयु श्रेणियों के मुकाबले होंगे। वहीं, महिलाओं के लिए 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की एकल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। एकल के साथ-साथ पुरुष युगल और मिश्रित युगल के मैच भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर 12 टेबल पर खेले जाएंगे। स्पर्धा के निष्पक्ष संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक रामचंद्र मौर्य को मुख्य निर्णायक और नवीन सोनी को उप-मुख्य निर्णायक नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में 12 अनुभवी अंपायरों का दल तकनीकी व्यवस्था संभालेगा। स्पर्धा में प्रदेश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रकाश/16 जनवरी 2026