क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ी व्यांजनों के रस को जन-जन तक पहुँचाने के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति और धरोहर के संवर्धन हेतु प्रतिब्ध समिति ने एक कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को घंटाघर मैदान मे किया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओपन थियेटर घंटाघर में 18 जनवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम मे विभिन्न छत्तीसगढ़ी व्यंजनो का समवेश होगा। व्यंजनों की इस बगिया में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल जैसे चीला, फरा, अइरसा, पीडिया, पपची, देहरौरी, बड़ी, बिजौरी, दही मिर्ची आदि स्टॉल सजेंगें, साथ ही अनेक प्रतियोगिताएँ जैसे फुगड़ी, खो-खो, कुर्सी दौड़, पतंग उडाओ प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यांजनो की थाली सजाओं प्रतियोगिता होगी। उक्त समस्त जानकारी समिति के अध्यक्ष श्रीमती निधि तिवारी ने जिले के तिलक भवन मे एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया के इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है एवं प्रतियोगिता का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रखा गया है। इसी के साथ हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए शाम 4:00 बजे से हमारे लोकगीत जैसे पंडवानी की प्रस्तुती पूजा दीवान द्वारा दी जाएगी। इसी के साथ हमारे स्थानीय कलाकारो द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य, सुआ, गेड़ी, करमा, ददरिया, छेरछेरा आदि मनमोहक प्रस्तुति से आयोजनो को सजाया गया है। उन्होंने समिति के बारे मे बताया के माई G की स्थापना सन 2021 मे हुई,और वर्तमान मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर लगभग 350 के आस पास महिलाएं इस समिति से जुडी हुई है एवं समिति का मुख्य उदेश्य महिलाओं को स्वरोजगार देते हुए स्वलंबी बनाना है, जिसके लिए महिलाओं को समिति द्वारा 70 से अधिक विभिन्न व्यंजनों के साथ साथ साबुन, अगरबत्ती, गोबर से बने दिए, मशरूम उत्पादन को सिखाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे महिला और अधिक मजबूती से समाज मे खड़े हो सके। उन्होंने पत्रकार वार्ता मे बताया के 18 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम मे जो भी महिलाएं जो समिति से जुडी नही भी है, वे भी कार्यक्रम मे स्टाल के लिए 1000/- समिति मे जमा कर भाग ले सकती है। वही समिति की महिलाओं के लिए यह नि:शुल्क होगा। पत्रकारवार्ता के दौरान समिति के सचिव हेमा शर्मा, संगरक्षिका होमा खान, उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा बुंदेला, कोषाध्यक्ष पुष्पा तिवारी, सहसचिव रौशनी तिवारी सहित मीडिया प्रभारी श्रीमती रूपा तिवारी मौजूद थी। 16 जनवरी / मित्तल