खेल
16-Jan-2026


सेंचुरियन (ईएमएस)। यहां जारी एसएक 20 क्रिकेट लीग में ओटनील बार्टमैन ने शानदार हैट्रिक और पांच विकेट लेकर पार्ल रॉयल्स को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाया। बार्टमैन ने 16 रन देकर 5 विकेट लेकर प्रिटोरिया की पारी 127 रनों पर ही समेट दी। बार्टमैन अब लुंगी एनगिडी के बाद इस लीग में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। , इसक बाद प्रिटोरिया ने 29 गेंदें पहले ही मुकाबला जीत लिया। हाल में टी20 विश्वकप के लिए बार्टमैन को टीम में जगह नहीं मिली थी। जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया है। उन्होंने अबतक 11 विकेट लिए हैं बार्टमैन अब इस लीग में 14.10 की औसत से सिर्फ 30 मैचों में 57 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उनके नाम तीन बार चार-चार विकेट, एक बार पांच विकेट है। ईएमएस 16जनवरी 2026