:: शिखा चौहान ने जीता डबल गोल्ड, मेघालय और आंध्र के एथलीट्स भी चमके :: खरगोन/इंदौर (ईएमएस)। नर्मदा तट पर आयोजित राष्ट्रीय कैनो स्लालम चैंपियनशिप में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी बादशाहत साबित कर दी। अंतिम मुकाबलों में प्रदेश के एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी और चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी मजबूत की। सीनियर महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की शिखा चौहान प्रतियोगिता की सबसे सफल खिलाड़ी रहीं। उन्होंने अपनी तकनीकी चपलता का परिचय देते हुए एक्सट्रीम कायाक स्लालम (58.94 सेकंड) और सीनियर कायाक स्लालम (97.66 सेकंड) में दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पुरुष सीनियर वर्ग में प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने 50.79 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। :: जूनियर वर्ग में अभय और सलोनी का दबदबा :: जूनियर वर्ग में भी मध्य प्रदेश के जांबाजों ने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। अभय कहार ने कैनो स्लालम में 85.64 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता। महिला वर्ग में सलोनी शर्मा (कैनो स्लालम) और करिश्मा दीवान (कायाक स्लालम) ने सुनहरी सफलता हासिल की। :: मेघालय के मनभलांग ने रोका क्लीन स्वीप :: प्रतियोगिता में मेघालय के खिलाड़ियों ने कड़ी चुनौती पेश की। जहां विकास राणा और एलिजाबेथ विंसेंट को रजत से संतोष करना पड़ा, वहीं जूनियर मेन्स एक्सट्रीम कायाक में मेघालय के मनभलांग खारक्रांग ने स्वर्ण पदक जीतकर मप्र के क्लीन स्वीप के रथ को रोका। आंध्र प्रदेश की एन. गायत्री और डी. चेतना भगवती ने भी कांस्य पदक हासिल कर प्रभावित किया। प्रकाश/16 जनवरी 2026