खेल
17-Jan-2026
...


ढाका (ईएमएस)। बांग्लादेश क्रिकेट इन दिनों गंभीर आत्मघाती संकट से गुजर रहा है, वह अपने भीतर की गलतियों से खुद को नुकसान पहुँचा रहा है। पिछले 48 घंटों में नजमुल इस्लाम को लेकर खड़ा हुआ विवाद इस आत्म-विनाश की ताजा और सबसे बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है, जिसने न सिर्फ बोर्ड की साख को चोट पहुँचाई बल्कि खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच पहले से बिगड़े रिश्तों को और खराब कर दिया। सत्ता के पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपने ही खिलाड़ियों के लिए अपमानजनक और तनाव पैदा करने वाली टिप्पणियाँ करना किसी भी खेल व्यवस्था में अकल्पनीय माना जाता है। यही वजह रही कि हालात बेकाबू होते देख बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को मजबूरी में नजमुल इस्लाम से उनकी जिम्मेदारियाँ छीननी पड़ीं। बताया जाता है कि बोर्ड को डर था कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो खिलाड़ी एक बार फिर विद्रोह का रास्ता अपना सकते हैं। राजनीतिक आकाओं को खुश करने और घरेलू दबावों के बीच लिए गए फैसलों ने नजमुल की स्थिति भी कमजोर कर दी और बांग्लादेश क्रिकेट को भारी नुकसान पहुँचा। खिलाड़ियों की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम इक़बाल की मौजूदगी खास मायने रखती है। बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज तमीम का खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना इस बात का संकेत था कि खिलाड़ी किसी एक व्यक्ति के विरोध में नहीं, बल्कि सम्मान और स्थिरता की मांग कर रहे हैं। यदि राजनीतिक सख्ती के कारण तमीम जैसे सीनियर खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रखा गया, तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा। इस पूरे घटनाक्रम में हार बांग्लादेश की ही होती दिख रही है। बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच भरोसा लगभग टूट चुका है। मेहदी हसन मिराज़ ने भले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में संतुलित बयान दिया, लेकिन केवल शो-कॉज नोटिस से आग नहीं बुझ सकी और अंततः नजमुल को सिस्टम से बाहर करना पड़ा। वित्तीय मोर्चे पर भी खतरे के बादल हैं। बीसीबी की बड़ी आय आईसीसी से आती है और भारत में होने वाले टूर्नामेंट से दूरी या समझौतों के उल्लंघन पर जुर्माना बोर्ड की आर्थिक स्थिति को गहरे संकट में डाल सकता है। ऐसे में भारत में खेलना अब बांग्लादेश की मजबूरी बनता जा रहा है। आईसीसी की चुप्पी और टिकट बिक्री का जारी रहना बताता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव कम नहीं होगा। अब बीसीबी के पास सीमित विकल्प हैं या तो वह विनम्रता दिखाकर नुकसान कम करे, या सख्ती दिखाते हुए और बड़े वित्तीय व खेल नुकसान का जोखिम उठाए। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026