राष्ट्रीय
18-Jan-2026
...


कोलकाता,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर तीखा प्रहार किया और केंद्र की योजनाओं को बंगाल तक पहुँचने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने टीएमसी पर बंगाल की जनता से दुश्मनी निकालने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। यहां प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कहा, टीएमसी बंगाल के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है। केंद्र सरकार की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंचने ही नहीं देती। टीएमसी तो नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों से दुश्मनी ठाने हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास है कि बंगाल के हर वर्ग की सेवा की जाए, लेकिन राज्य सरकार इसे रोक रही है। विकास परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन और बंगाल के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण किया। उन्होंने बालागढ़ में बनने वाले एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर किए गए निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं हुगली और आसपास के इलाकों के लिए नए अवसर खोलेंगी। सिंगूर में हुई दूसरी जनसभा पीएम मोदी ने कहा कि हुगली में करीब 830 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वंदे मातरम् को न केवल आजादी का उद्घोष बल्कि विकसित भारत का मंत्र भी बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के हर किसान, पशुपालक और मछुआरे को वैश्विक बाजार में अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने टीएमसी के 15 साल के शासन को जंगलराज करार देते हुए कहा कि बीजेपी एनडीए ने बिहार में इसे रोका और अब बंगाल में भी बदलाव लाने के लिए तैयार है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि बंगाल में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। बंदरगाह, हाइवे, हवाई अड्डों और नदी जलमार्गों को आपस में जोड़कर व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। बहरहाल पीएम मोदी का हुगली दौरा विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए था, लेकिन उनका मुख्य राजनीतिक संदेश टीएमसी पर केंद्रित रहा। उन्होंने राज्य सरकार पर जनता से दूरी बनाने और केंद्र की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया, साथ ही बीजेपी की विकास और किसान-केंद्रित नीतियों को रेखांकित करते हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। हिदायत/ईएमएस 18जनवरी26