राष्ट्रीय
18-Jan-2026


-बाल पकड़ घसीटते और बेल्ट से पीटती दिखीं छात्राएं, तीन छात्राएं सस्पेंड करनाल,(ईएमएस)। हरियाणा के करनाल में आईटीआई के बाहर छात्राओं के बीच हुई हिंसक झड़प के कुछ वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। मारपीट वाली घटना से जुड़े तीन वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,इनमें छात्राएं सरेआम एक-दूसरे पर हमला करती नजर आ रही हैं। छात्राएं सड़क पर दूसरी छात्रा को पटक कर लात-घूंसे मारती दिख रही हैं, एक छात्रा दूसरी के बाल पकड़कर घसीट रही है, जबकि एक अन्य छात्रा बेल्ट से वार करती नजर आई है। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास खड़े कुछ लोग इस पूरे घटनाक्रम को हंसते हुए तमाशे की तरह देख रहे हैं, जबकि कुछ युवक बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। मारपीट के दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य छात्राओं ने उसे संभाला। घटना के वीडियो सामने आने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईटीआई प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है। जांच के बाद संस्थान प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, तीनों छात्राओं के अभिभावकों को भी संस्थान में बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी गई। आखिर कब हुआ था झगड़ा आईटीआई प्रबंधन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना 13 जनवरी की है। उस दिन आईटीआई के बाहर तीन छात्राएं आपस में झगड़ रही थीं, जबकि अन्य छात्राएं उन्हें अलग कराने का प्रयास कर रही थीं। हालांकि उस समय मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ पाया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल छात्राओं के बीच विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हिदायत/ईएमएस 18जनवरी26