क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- मंत्री श्रीमती उइके एवं सांसद श्री कुलस्ते रहे मौजूद मंडला (ईएमएस)। मंडला शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से योजना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके एवं सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शहर के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर समाजसेवियों, संस्थाओं और पत्रकारों के समक्ष अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, श्री जयदत्त झा, श्री विनय मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। चर्चा के दौरान शहर में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, कलेक्टर भवन के लिए जगह, जनहितकारी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने तथा विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए, इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। बैठक में 20 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर युवाओं से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लें और अवसरों का लाभ उठाकर अपने भविष्य की राह आसान बनाएं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम में समाजसेवी, विभिन्न संगठन प्रतिनिधि एवं पत्रकारगण भी उपस्थित रहे। सभी ने शहर विकास और युवाओं के रोजगार से संबंधित पहल का स्वागत करते हुए सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। ईएमएस / 18/01/2026