क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- शॉर्ट सर्किट से आग लगने जताया जा रहा अंदेशा - बमुश्किल आग पर पाया काबू कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार लिटिल स्टेप स्कूल के पास एक ऑटो गैरेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक लाल कलर की कार लेकर अचानक यहां पहुचा, वह गाड़ी से तत्काल उतरा और मिस्त्री को आवाज लगाई। मिस्त्री आता तब तक कार में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। मिस्त्री ने पानी डालकर और केबल वायर काटकर आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कार लेकर आये युवक ने बताया कि वह अपने किसी निज काम से निकला ही था कि उसे गाड़ी हल्का धुंआ निकलते दिखा वह किसी तरह कार को लेकर गैरेज पहुचा और बोनेट खोला तो गाड़ी से धुंआ निकलने लगा और उसने तत्काल मिस्त्री को आवाज दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चूहे ने कार के केबल को काट दिया होगा, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई । समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी क्योंकि आसपास स्कूल और आबादी वाला क्षेत्र है। 18 जनवरी / मित्तल