क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। निगमायुक्त द्वारा संग्राम सागर और सूरजताल तालाबों का सघन निरीक्षण किया गया। नगर निगम के सतत प्रयासों से सूरजताल तालाब अब अपने पुराने गौरव को वापस पा रहा है। जलकुंभी की सफाई के बाद तालाब की सुंदरता देखते ही बन रही है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि इन जल स्रोतों के आसपास की हरियाली को और बढ़ाया जाए ताकि शहरवासियों को एक शुद्ध और स्वच्छ माहौल मिल सके। इन क्षेत्रों के विकसित होने से न केवल पर्यावरण सुरक्षित होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। पर्यटन: सुंदर तालाबों को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।स्थानीय व्यवसाय छोटे व्यापारियों, चाय-नाश्ते के स्टॉल और गाइड के रूप में युवाओं को काम मिलेगा। सुनील साहू / शहबाज / 18 जनवरी 2026