क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- पत्रवार्ता: पैदल मार्च कर होगा एसपी आफिस का घेराव जबलपुर (ईएमएस)।शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था और अराजक होते यातायात के खिलाफ कांग्रेस ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ व विंग कल 20 जनवरी मंगलवार को बाई का बगीचा रामलीला मैदान से पैदल कूच कर एसपी आफिस का घेराव करेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि वर्तमान हालात में शहर का आम नागरिक भय, असुरक्षा और अराजकता के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है तथा संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का हनन हो रहा है। उन्होंने बताया इसी को लेकर कांग्रेस द्वारा 20 जनवरी 2026, मंगलवार को दोपहर 1 बजे रामलीला मैदान (बाई का बगीचा) से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जबलपुर तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं सांकेतिक घेराव किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता पंडित सतीश उपाध्याय, मोहम्मद कदीर सोनी, दिनेश यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहर में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, चाकूबाजी, अवैध वसूली और महिलाओं से अभद्रता जैसी संगीन आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि शासन और प्रशासन अपने संवैधानिक व वैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में विफल साबित हो रहे हैं। आंदोलन में शहर में गंभीर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में पुलिस की असफलता, जुआ-सट्टा और अवैध मादक पदार्थों के खुलेआम संचालन तथा इन पर कथित पुलिस संरक्षण शामिल हैं। इसके साथ ही अवैध नशीली दवाओं, इंजेक्शन और मादक पदार्थों की बिक्री पर कठोर कार्रवाई न किए जाने का भी विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस की प्रमुख मांगें....... कांग्रेस ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी है कि अपराधियों के खिलाफ निष्पक्ष, त्वरित और कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अवैध नशे और जुआ-सट्टा नेटवर्क पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को झूठे मामलों में फंसाने की प्रक्रिया पर रोक लगे तथा पुलिस प्रशासन को उसके संवैधानिक उत्तरदायित्वों के प्रति जवाबदेह बनाया जाए। कांग्रेस ने दावा किया है कि इस जन आंदोलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक शामिल होंगे। सुनील साहू / शहबाज / 18 जनवरी 2026