- गांजा तस्करी एवं क्रय-बिक्रय में संलिप्त 05 आरोपियों पर सख्त कार्यवाही गुना (ईएमएस)। गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा गुना जिले को नशा मुक्त जिला बनाना अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है । इसके लिए उनके द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी एवं इन गतिविधयों में संलिप्त माफियाओं पर सतत निगरानी रखते हुए कठोर कार्यवाही के अधीनस्थों को निरंतर निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं । निर्देशों के परिपालन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर निरंतर प्रहार करते हुए नशे के सौदागरों को धरासायी किया जा रहा है । इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में फतेहगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी और उनकी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का खुलाशा किया गया है । उल्लेखनीय है कि गत दिनांक 17 जनवरी 2026 की शाम फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा थानांतर्गत अनारद चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सिलावटी गांव की ओर से बिना नंबर की एक बजाज प्लेटीना मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस को देखते ही एकदम से गाड़ी मोड़कर बापस भागे, जिनके संदिग्ध आचरन के आधार पर पुलिस फोर्स द्वारा उनका पीछा और घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर उनके द्वारा अपने नाम इंद्रकुमार पुत्र सोहनलाल सामरिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम रायपुरिया थाना भंवरगढ़ जिला बांरा राजस्थान एवं अखलाख पुत्र सुभान खान उम्र 32 साल निवासी भंवरगढ़ जिला बांरा राजस्थान के होना बताये एवं जिनके पुलिस को देखकर इस तरह भागने पर संदेह के आधार पर जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से 1.930 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपियों से बरामद गांजा अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 70 हजार रुपये सहित कुल 1.20 लाख रुपये का मसरुका विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से बरामद गांजे के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्त गांजा बब्लू मेहता एवं केशव सेन निवासीगण ग्राम बिशनवाड़ा थाना बमौरी से खरीदना तथा उन दोंनो के द्वारा भी उक्त गांजा रामेश्वर उर्फ खन्ना मीना निवासी फतेहगढ़ से प्राप्त किया गया था । जिस पर से गांजे के तीनों बिक्रताओं सहित सभी पांच आरोपियों के विरुद्ध फतेहगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 12/26, धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गांजे के बिक्रेता आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई एवं इस हेतु पुलिस द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सुदृढ़ कर सघन दविशें दी गईं । जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 18 जनवरी को फरार दो और आरोपी बब्लू पुत्र मुरारी मेहता (धाकड़) उम्र 35 साल मेहता एवं केशव पुत्र भरोसी सेन उम्र 32 साल निवासीगण ग्राम बिशनवाड़ा थाना बमौरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया । प्रकरण में फरार शेष आरोपी रामेश्वर मीना की तलाश में पुलिस टीम निरंतर सक्रिय है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर नशा तस्करी के नेटवर्क को पूर्णत: ध्वस्त किया जाएगा । नशा मुक्त गुना जिला अभियान के अंतर्गत गुना पुलिस पूर्ण प्रतिबद्धता एवं सख्ती के साथ लगातार कार्यवाही कर रही है । फतेहगढ़ थाना पुलिस की यह कार्यवाही नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है । गुना पुलिस की आमजन से अपील है कि मादक पदार्थों की तस्करी अथवा अवैध क्रय-विक्रय की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जिले को नशा मुक्त जिला बनाने में सहभागी बनें । नशे के विरूद्ध फतेहगढ थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, सउनि दिलीप सिंह रघुवंशी, सउनि जसरथ दिवाकर, प्रधान आरक्षक विकास भार्गव, प्रधान आरक्षक सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक हरिओम किरार, प्रधान आरक्षक चंद्रसेन फाल्के, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्षक योगेश जाट, आरक्षक राहुल, आरक्षक बृजेन्द्र, आरक्षक दिव्यांश भार्गव, आरक्षक कांजराज, आरक्षक मनोज धाकड़, आरक्षक बृजमोहन, आरक्षक गोविन्द, आरक्षक सुनील, आरक्षक विवेक कुशवाह एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव व आरक्षक भूपेन्द्र खटीक का सराहनीय योगदान रहा है । - सीताराम नाटानी